Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,05 Sep 2017 05:09:59 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर सभी विभाग के मंत्री गण अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचा रही है इसी क्रम में जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाई मौके पर विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना 29.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है साथ ही पाइप जलापूर्ति योजना अच्छादन गति राष्ट्रीय औसत से दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है प्रथम वार बजटीय व्यय 99% से अधिक रहा है वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत 56.50/ गृह शौचालय गृह में वृद्धि हुई है
वही जल संसाधन विभाग में सरकार ने सिंचाई क्षमता में वृद्धि की है जो 36.70/ हो गई है इसके साथ ही सिचाई के लिए 102 पुरानी वृहद एवं मध्य सिंचाई योजनाओं को पुनर्स्थापन एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है वहीं पुनासी जलाशय योजना हेतु भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लंबित वन भूमि अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है इससे योजना के कार्यान्वयन में तेजी आएगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.