Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,04 Sep 2017 08:09:13 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड में शांतिपूर्वक ईद-उल- अजहा(बकरीद) एवं करमा पर्व के सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर झारखण्ड वासियों एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया हैमुख्यमंत्री दास ने कहा कि बकरीद एवं करमा पर्व के दौरान हमारे झारखण्ड की समस्त जनता ने जिस उच्च कोटि के आदर्श और भाईचारा का परिचय दिया है वह एक मिसाल है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि झारखण्ड की जनता भविष्य में भी इसी सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व-त्योहार मनायगें।
मुख्यमंत्री ने आशा वयक्त की है कि अगले दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर भी झारखण्ड की जनता इी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा का परिचय देगी और प्रशासन भी इसी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.