Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 06:08:34 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : यूपीए में झामुमो और झाविमो को एक साथ लाने में कई मुश्किलें हैं, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी को साथ लाने की कड़ी बन रहे है़ं लालू प्रसाद ने पटना में आयोजित रैली में दोनों नेताओं को बुला कर साफ संदेश दिया है़.
रैली में हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी भी हुए़ दोनों को यूपीए के घटक दल के नेता के रूप में प्रोजेक्ट भी किया गया. लालू इन दोनों नेताओं के बीच की दूरी पाटने की कोशिश कर रहे है़ं लालू का फॉर्मूला साफ है. वह जानते हैं कि अगर झारखंड में भाजपा को घेरना है, तो इन दोनों को साथ लाना होगा़. नीतीश कुमार के भाजपा में जाने के बाद वह झारखंड-बिहार में यूपीए के कुनबा को जोड़ने वाले नेता के रूप में स्थापित करने में जुटे है़ं.
बाबूलाल-हेमंत से कई दौर की हुई है बातचीत : हाल के दिनों में अदालत आने के कारण लालू प्रसाद की झारखंड में गतिविधियां बढ़ी है़ं वह हर हफ्ते रांची पहुंच रहे है़ं इस दौरान भावी राजनीति का खाका भी तैयार कर रहे है़ं रांची प्रवास के दौरान वह इन दोनों नेताओं से कई बार मिल चुके है़ं दोनों नेताओं से अलग-अलग बात कर गठबंधन का मंत्र फूंक रहे है़ं लालू खुद भी कहते हैं कि यूपीए के वोट का बिखराव नहीं होने देंगे़ व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा छोड़ कर एकजुट होने की जरूरत है़.
लालू प्रसाद ने बाबूलाल मरांडी की बातचीत शरद यादव से भी करायी. श्री मरांडी दिल्ली में शरद यादव की ओर से आयोजित गोष्ठी में शामिल होने भी गये़ शरद यादव से बाबूलाल की नजदीकियां बढ़ी है़ बदले राजनीतिक हालात में कांग्रेस के साथ-साथ लालू-शरद की जोड़ी यूपीए का एक महत्वपूर्ण कोण होगा़ कांग्रेस इन नेताओें को साथ लेकर चलेगी़
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.