Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,29 Aug 2017 04:08:20 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. पानी की जमाव होता जा रहा है. दादर सर्किल का हाल बेहद बुरा है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्वयं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूदा स्थिति का जायजा भी लिया है.
मुंबई एवं इससे सटी नवी मुंबई तथा ठाणे क्षेत्रों में आज भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में देरी हुई है, कई ट्रेनें बंद हैं और निचले इलाकों में जलमग्न सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखायी दे रहे हैं.
बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते पूर्वी एवं पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग, सायन-पनवेल राजमार्ग और एलबीएस मार्ग सहित सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की रिपोर्ट मिली है.
परेल एवं सायन के निचले इलाकों में जलजमाव की रिपोर्ट है. सात रास्ता मार्ग पर एक पेड़ के गिर जाने से सड़क यातायात प्रभावित रहा.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और नागरिकों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है.
नगरपालिका उपायुक्त सुधीर नाइक ने बताया, ' 'शहर में बीती रात से भारी बारिश हुई है. आज सुबह साढ़े आठ बजे और दोपहर 12 बजे तक शहर में 85 मिलीमीटर बारिश हुई. ' ' उन्होंने कहा, ' 'जब बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें क्योंकि शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की रिपोर्ट मिली है. ' ' बहरहाल, अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं मिली है.
अभिनेत्री से उद्योगपति बनीं गुल पनाग ने ट्वीट किया, ' 'मुंबई वाले खुद को तैयार करें. भारी बारिश होने वाली है. आगे की योजना बनायें. सुरक्षित रहें
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.