Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,26 Aug 2017 07:08:56 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक एक बार फिर हंगामेदार रही.... परिसीमन के विरोध ओर इन्फोर्समेंट टीम का मुद्दा बैठक के दोरान गरमाया रहा जिसे पार्षदों ने जम कर हंगामा किया.....
राँची नगर निगम के 55 वार्ड को घटा कर 53 कर दिए जाने का विरोध दिखना शुरू हो गया है.....परिसीमन के फैसले पर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा किया....वहीं पार्षदों ने इन्फोर्समेंट टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बहाने शहर की जनता से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ओर निगम के अधिकारियों समेत इन्फोर्समेंट टीम जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे.....डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की बात कहते हुए बोर्ड को भंग करने की मांग की
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव कोई नई बात नही है लेकिन इन सब के बीच जरूरत है विकास योजनाओं में ध्यान देने की ताकि शहर की जनता को स्वच्छ ओर सुंदर राँची मिल सके
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.