Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,26 Aug 2017 06:08:03 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने चार मुखौटा कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये अवैध धन को वैध किया और राजधानी में 200 बीघा जमीन खरीदी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि जैन के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्तिअर्जित करने (डीए) के मामले की गई जांच के दौरान यह पता चला है कि वर्ष 2010 से लेकर 2016 के बीच ‘आप’ नेता ने राजधानी के औचंदी बॉर्डर, बवाना, कराला और मोहम्मद माजवी गांवों में 200 बीघा जमीन खरीदी।
सूत्रों के अनुसार जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और अंकुश जैन इन चार मुखौटा कंपनियों के निदेशक रहे हैं। ये कंपनियां हैं-अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा मंगलायतन प्रोजेक्ट्स। जैन दंपत्ति की हिस्सेदारी इन कंपनियों में एक तिहाई है। इन मुखौटा कंपनियों ने कोलकाता की 30 कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद किया, जिनका संचालन राजेन्द्र बंसल, जिवेन्द्र मिश्रा और अभिषेक चौखानी के हाथों होता था। सीबीआई ने अप्रैल 2017 में ‘प्रारंभिक जांच’(पीई) शुरू की थी। जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि 2015-16 के दौरान इन्होंने चार करोड़ 63 लाख रुपये के काले धन सफेद किये।
जैन के खिलाफ आरोप है कि 2010-12 के बीच भी इन्होंने 11 करोड़ 78 लाख रुपए की मनी लांड्रिंग की थी। सूत्रों ने दावा किया कि सार्वजनिक जीवन में आने के बाद भी जैन दंपती ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सपत्ति अर्जित की है। मुखौटा कंपनियों में एक तिहाई की हिस्सेदारी के हिसाब से भी यदि जैन दंपत्ति की कमाई का हिसाब लगाया जाये तो भी जैन या उनकी पत्नी ने एक करोड़ 62 लाख रुपए की कमाई के संबंध में कोई स्पष्ट स्रोत नहीं बताया है। आयकर विभाग ने भी इस राशि के बारे में दंपत्ति जैन से लेखा-जोखा मांगा था, जिसके खिलाफ जैन दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे थे, जिसने गत मई में यह अपील ठुकरा दी थी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.