Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,25 Aug 2017 10:08:47 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - लालू यादव की 27 अगस्त की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को एक बड़ा झटका लगा है बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्ष की एकजुटता पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पहले सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को उन तमाम सीटों का बंटवारा कर लेना चाहिए जिस पर चुनाव जिस पार्टी को लड़ना है किसी बैठक या रेली की सफलता के बाद सभी राजनैतिक दल अपने-अपने तरह की रणनीति बनाने लगते हैं और टिकट बंटवारे की जब बात आती है तो पीठ घुमा कर बैठ जाते हैं
उन्होंने कहा कि पीठ में छुरा घोपने वाले लोगों की ऐसी आदत से अब जनता मायूस हो गई है मायावती ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ किसी भी रैली में बसपा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी लेकिन जो स्थिति बनी है उसमें जनता के बीच इस बात का विश्वास होना भी जरूरी है कि जिस मंच को लोक साझा कर रहे हैं वह फ्रंट लोगों के बीच एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा मायावती ने कहा किस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रैली की सफलता के बाद इस विषय पर कोई चर्चा भी होगी
आपको बता दें कि भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली अभियान के तहत लालू यादव को एक नहीं कई तरीके के राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है रैली के राजनैतिक विभेद के कारण ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली से पहले ही खुद को अलग कर चुके हैं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.