Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Dec 2018 12:12:14 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में भारत की जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी. दुबई कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को एक प्राइवेट प्लेन में दुबई से भारत लाया गया. रात में ही उससे सीबीआई मुख्यालय में गहन पूछताछ शुरू कर दी गयी. खबर है कि सुबह तक चली पूछताछ के कारण मिशेल दो घंटे की ही नींद ले पाया. सीबीआई हर हाल में उससे घोटाले से जुड़े राज उगलवाना चाहती है. सीबीआई के साथ ही मामले की जांच कर रही एजेंसी इडी को मिशेल की गिरफ्तारी से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है.
संभव है कि यह राज भी खुले कि भारत में सौदे को पूरा करने के लिए उसने किन-किन लोगों को पैसे दिये. ये पूरा सौदा यूपीए के समय में हुआ. एनडीए का आरोप है कि इसमें यूपीए के नेताओं की मिलीभगत है. मिशेल की गिरफ्तारी को राफेल सौदे की राजनीतिक काट के रूप में भी देखा जा रहा है. बता दें कि सीबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के निर्देशन में क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया गया है. पिछले महीने ही दुबई कोर्ट में उसकी याचिका खारिज हो गयी थी उसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. इस सौदे में पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 आरोपित हैं
2010 में यूपीए सरकार के दौरान हुआ 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा
यूपीए सरकार ने 2014 में अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेक्निकिका पर इटली में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच इस अनुबंध को बीच में ही तोड़ दिया
जून 2016 में ईडी ने मिशेल पर डील कराने के बदले अगस्ता वेस्टलैंड से 225 करोड़ लेने का लगाया आरोप
साल 2016 में इसी मामले में वायुसेना के पूर्व चीफ एसपी त्यागी को गिरफ्तार
इंटरपोल की नोटिस के बाद पिछले साल दुबई में मिशेल की गिरफ्तारी हुयी.
भारत ने 2017 में प्रत्यर्पण के लिए किया अनुरोध
जुलाई, 2018 में मिशेल के वकील ने भारतीय एजेंसियां पर सोनिया पर आरोप लगाने का दवाब बनाने की बात कही
नवंबर, 2018 में ही कोर्ट ने मिशेल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को मंजूरी दी
मंगलवार को दुबई सरकार ने क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण को लेकर प्रशासनिक आदेश किया जारी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.