Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 6 डब्बे पटरी से उतरे, 10 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,19 Aug 2017 08:08:29 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  मुजफ्फरनगर : पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल हुए हैं. ADG लॉ एंड ऑडर आनंद कुमार ने बताया ट्रेन हादसे में 10 लोग की मौत हो गयी है, जबकि इस हादसे में करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं. हादसे में ट्रेन के 6 डब्बे पटरी से उतर गये हैं. 

हादसे की भयावहता को इसी से समझा जा सकता है कि ट्रेन के डब्‍बे एक-दूसरे पर चढ़ गये. बताया जा रहा है एक डब्बा एक घर में जा घुसा. बताया जा रहा है हादसा 5.46 मिनट में हुई है. यह ट्रेन पुरी से रात 8.55 में खुलकर तीसरे दिन हरिद्वार 8.55 रात में पहुंचती है. अपनी यात्रा के दूसरे 

न यह झारखंड के कोल्हान इलाके से गुजरती है.

 

रेलवे ने घटना के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. मुजफ्फरपुर का हेल्प लाइन नंबर 9760534054/5101. चक्रधरपुर का हेल्प लाइन नंबर 0658 7238047\ 0658 7 238131 और टाटा नगर रेलवे स्टेशन का हेल्प लाइन नंबर 0657 2290323\ 2290382 है.

* पीएसी की 9 कंपनियां मौके पर रवाना

राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पीएसी की 9 कंपनियों को रवाना कर दिया गया है. रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया था कि वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत साइट पर पहुंचने और त्वरित बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं.

ट्रेन कुल 2370 किलोमीटर की यात्रा 55 स्टेशनों पर रुकते हुए तय करती है. ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर रोड, भद्रक जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से गुजरते हुए यह ट्रेन झारखंड के जमशेदपुर पहुंचती है. वहां से खरसावां, चक्रधरपुर होते हुए राउरकेला, बिलासपुर, शहडोल, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, फरिदाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वारा जाती है. यानी यह ट्रेन ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश होते हुए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचती है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुःखद. रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट किया और बोले, मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं.वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत साइट पर पहुंचने और त्वरित बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं. मेडिकल वैन को साइट पर पहुंचाया गया है. त्वरित राहत और बचाव कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com