Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,18 Aug 2017 08:08:11 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय फुटबाल के इतिहास में पहली बार सात महिला अधिकारियों को छह अक्तूबर से यहां शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिये सहयोगी रैफरी के तौर पर चुना गया है. टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने बयान में कहा, 'पहली बार फीफा ने पुरुषों के टूर्नामेंट के लिये महिला रैफरियों का चयन किया है. संयुक्त तैयारियों में सुधारों और नतीजों को देखकर महसूस किया गया कि अब समय आ गया है कि शीर्ष महिला रैफरियों को पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में पुरुष साथियों के साथ रैफरी के तौर पर चुना जाये.'
फीफा रैफरी समिति ने मैच अधिकारियों की 21 तिकडि़यां नियुक्त की हैं जो सभी छह परिसंघों का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारत में अंडर-17 विश्व कप का आयोजन छह से 28 अक्तूबर के बीच गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और नयी दिल्ली में किया जायेगा. फाइनल 28 अक्तूबर को कोलकाता में विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन स्टेडियम में खेला जायेगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.