Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,18 Aug 2017 06:08:45 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - नीतीश कुमार और सुशील मोदी इस्तीफा दें ये मांग बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज रांची मे की । साथ ही कहा की जब सारा खजाना लुटा गया तो Cbi जांच का आदेश दिया ये पहले इस्तीफा दें , नहीं तो इनके रहते जांच प्रभावित होगी हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और कोर्ट से आग्रह करेंगे कि SIT का गठन हो और इनकी स्वयं मोनिटरिंग करे वही बिहार मे आई प्रलयकारी बाढ़ पर बोलते हुए कहा की बिहार मे बाढ़ की स्थिति बहुत खतरनाक है ...
इसके लिए ज़िम्मेवार जल संषाधन विभाग को जिम्मेवारी है लेकिन कोई प्रबंध नहीं किया गया 15 जून के बाद कोई काम नहीं होता तटबंधो का रख रखाव और मरम्मत नहीं हुआ .. इसमे भी घोटाला हुआ है जिसकी जांच हो . इसके लिए व्हाइट पेपर जारी करे सरकार . अररिया , किशनगंज , मधुबनी , दरभंगा जैसे राजद के जनाधार वाले इलाको की जनता जो बाढ़ प्रभावित हैं उसे नजरंदाज किया जा रहा है , उनके साथ भेद भाव हो रहा है वही आज हाइ कोर्ट मे दायर पिटीशन पर बोलते हुए कहा की हमने मांग की थी की सीबीआई कोर्ट बदलने की मांग की थी जिस पर आज सुनवाई हुई और मननिए उच्च न्यायालय ने विशेष सीबीआई कोर्ट से सारे रिकॉर्ड की मांग की है और इस मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.