Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,17 Aug 2017 04:08:08 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन के ठीक छठे महीने 19 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास 72 कंपनियों की आधारशिला रखेंगे. यह दूसरा मौका है जब सरकार बड़ी संख्या में कंपनियों को जमीन आवंटित कर शिलान्यास करने जा रही है. इसके पूर्व 18 मई को 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया गया था. इसके ठीक ढाई माह बाद ही अब दूसरे चरण में 72 कंपनियों का शिलान्यास किया जायेगा. वहीं अरका जैन यूनिवर्सिटी और आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन किया जायेगा.
इन कंपनियों द्वारा कुल 2077 करोड़ का निवेश किया जायेगा. इससे 7250 लोगों को रोजगार मिलेंगे. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. जबकि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि होंगी. उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. दूसरे चरण में 72 कंपनियों को जमीन का पट्टा दिया जा रहा है. इसमें वैसी कंपनियों को जमीन दी जा रही है, जिन्हें कम से कम जमीन की आवश्यकता है और जल्द से जल्द प्लांट चालू करने की स्थिति में है.
अरका जैन यूनिवर्सिटी द्वारा 500 करोड़ की लागत से गम्हरिया में यूनिवर्सिटी खोली जा रहा है. इसके पहले कैंपस का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे. यहां प्रत्यक्ष रूप से 700 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. श्री सीमेंट कंपनी की ओर से 531 करोड़ की लागत से सरायकेला में सीमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. कंपनी को 130 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.