Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


शरद का शक्ति प्रदर्शन शामिल होंगी बड़े नेता- बनेगी आगे की योजना

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,17 Aug 2017 12:08:13 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने का सपना देखनेवाले झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के नेता बाबू लाल मरांडी अब शरद यादव के साथ हो लिये हैं. लालू को ‘धनलोलुप’ और नीतीश को ‘सत्तालोलुप’ बता चुके बाबू लाल गुरुवार को नयी दिल्ली में होनेवाले शरद यादव के शक्ति परीक्षण में शामिल होंगे. जदयू के बागी नेता शरद यादव ने जो ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’  का आयोजन किया है. सम्मेलन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

शरद यादव ने देश की साझा विरासत को बचाने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन किया है. शरद के मुताबिक, सम्मेलन में कांग्रेस, वाम दल, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सहित कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. उनके इस आयोजन को जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के भाजपा से गंठबंधन के फैसले के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा हैयादव ने बाद में एक बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल, माकपा से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल, राजद से मनोज 

झा, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.

इन नेताओं के अलावा भाकपा के डी राजा, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राॅय, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से अजित सिंह, एनसीपी से तारिक अनवर और बसपा से वीर सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. किसानों, दलितों और समाज के अन्य तबकों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे.

 

उधर, यादव ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के उन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, जिसमें उनसे कुमार से उनके मतभेदों और भविष्य की राजनीति के बारे में उठाये जानेवाले कदमों के बारे में पूछा गया था. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि यह आयोजन किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश के हित में है.

यादव ने जोर दिया कि ‘साझा विरासत’ संविधान की आत्मा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके साथ ‘छेड़छाड़’ की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों का देश भर में आयोजन किया जायेगा. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि आयोजन का फैसला हफ्तों पहले लिया गया था, जब उनकी पार्टी विपक्षी समूह का हिस्सा थी.

उन्होंने कहा, ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ किसी के खिलाफ नहीं, देशहित में है. यह देश के 125 करोड़ लोगों के हित में है.’ उन्होंने रोहित वेमुला की आत्महत्या, जेएनयू छात्र नजीब अहमद के लापता होने, देश भर में किसानों की आत्महत्या आदि मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि वंचित लोगों के लिए स्थिति काफी कठिन है.

आस्था के नाम पर हिंसा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन करते हुए यादव ने कहा कि यह जमीन पर नजर नहीं आता. जरूरत है कि मोदी अपनी पार्टी की सरकारों को यह बतायें कि वे उनके आदेशों का पालन करें.

इस बीच, नीतीश कुमार समर्थक जदयू नेताओं ने कहा है कि शरद यादव को ‘दागी नेताओं’ के साथ नहीं जाना चाहिए. जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने शरद यादव द्वारा विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करने के कदम को तवज्जो नहीं दी और कहा कि ‘साझा विरासत बचाने’ को लेकर बैठक किये जाने पर किसी को आपत्ति नहीं होगी.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जदयू ने शरद यादव को राज्यसभा में अपने संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया है. राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी भी शरद यादव के साथ थे. उन्हें पार्टी ने संसदीय दल से निलंबित कर दिया है. पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पार्टी महासचिव के पद से हटाये गये अरुण श्रीवास्तव भी शरद यादव के साथ मौजूद थे



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com