Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 01:08:13 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो लखनऊः आजादी की 71वीं वर्षगांठ पर जहां पूरा भारत उत्सव मना रहा है, वहीं सूबे की धार्मिक नगरी मथुरा और अयोध्या में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर दोनों जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि आतंकी हमले की आशंका को लेकर आईबी ने यूपी के गृह विभाग और डीजीपी ऑफिस को जानकारी दी है।
बता दें कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत 5 राज्यों में आतंकी हमले को लेकर लगातार केन्द्रीय खुफिया एजेंसी आईबी अलर्ट जारी कर रहा है। इसको लेकर यूपी की सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं। रविवार एक बार फिर आईबी ने यूपी के गृह विभाग और डीजीपी ऑफिस को गोपनीय जानकारी दी। यूपी के धार्मिक नगरी मथुरा और अयोध्या में आतंकी हमला हो सकता है जिसको लेकर खास सतर्कता रखे जाने के निर्देश दिए गए है
यूपी के मथुरा, फैजाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश डीजीपी ऑफिस से जारी कर दिए गए हैं। वहीं, यूपी एटीएस और एसटीएफ के वरिष्ठ अफसरेां को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया, प्रदेश में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए प्लानिंग के अनुरुप व्यवस्था की गई हैं। आईबी से जानकारी मिलने के बाद से कई अन्य महानगरों में सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी को लेकर पुलिस प्रशासन रेलवे, बस स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, मॉल, होटल, ढाबे और सराय में लगातार चेकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। इसके लिए जोनल एडीजी और आईजी रेंज लगातार जिलों की निगरानी कर रहे हैं। खुफियां इकाइयां लगातार जिलों की पुलिस से समन्यव बनाए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.