Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 01:08:01 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली: केरल में जिला कलेक्टर के मना करने के बावजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पलक्कड़ के एक स्कूल में तिरंगा फहरा दिया। कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा था कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है। जिला कलेक्टर और पुलिस ने कर्नाकेयमन स्कूल प्रबंधन से कहा था कि स्कूल राज्य से सहायता प्राप्त है इसलिए केवल जनता का प्रतिनिधि या स्कूल का प्रमुख ही ध्वजारोहण कर सकते हैं, कोई राजनीतिक हस्ती नहीं। यह स्कूल आरएसएस समर्थकों का है और उन्होंने भागवत को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।
आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्यालय पर पहली बार तिरंगा आजादी के करीब पांच दशक बाद 2002 में फहराया गया था। देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि हम देश को विकास के एक नए पथ पर ले जा रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर पर महत्वपूर्ण ध्यान दे रही है क्योंकि इन हिस्सों को और विकास करना है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.