- Home
- State
- News in detail
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का दावा, BJP ही जीतेगी फूलपुर से चुनाव
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 01:08:03 pm |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र से उप चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बारे में सोचकर वह पीछे हट गई। अगर वह चाहें तो भतीजे (अखिलेश) को वहां से खड़ा करा दें, तब भी भाजपा ही जीतेगी।
जानकारी के अनुसार उन्होंने सोरांव क्षेत्र में कार्यकर्त्ता सम्मेलन के बाद कहा कि हमने इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया है कि वे केंद्र और राज्य की योजनाओं का क्रियान्वन पूरी तरह से सुनिश्चित करें और पहरेदार बनकर यह देखें कि इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार न आने पाए।
उल्लेखनीय है कि केशव 2014 के आम चुनावों में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे और उत्तर प्रदेश में मंत्री बनने के बाद उनके लिए नियम के मुताबिक 6 महीने के भीतर यूपी विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में उन्हें फूलपुर संसदीय सीट छोड़नी पड़ेगी जिससे वहां उप चुनाव अपरिहार्य हो जाएगा
Share
Related News
देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में
होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने
MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर
राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की
अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM
भारत ने जैव विविधता सम्मेलन (सीबीडी) को छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्यूनतम
दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की
केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना
भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की