Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 12:08:18 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में न्याय के साथ विकास हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है और हमारे जीवन का संकल्प उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास का संकल्प ले करके ही हम लोगों ने सरकार बनाई थी और उसी को लेकर चल रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 71 में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित गांधी मैदान में राजकीय समारोह में बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में आम जनता के लिए कानून का राज है और रहेगा इसे किसी हालत में टूटने नहीं देंगे नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों को मजबूत करना और उस में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है और यही वजह है कि हम ने 2005 में सरकार बनाने के बाद ही पंचायतों में 50 फ़ीसदी का आरक्षण महिलाओं को दिया था
महिला सशक्तिकरण को ले करके उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी 35 फ़ीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने पुलिस के सशक्तिकरण और उसके विकास को ले करके भी कहा कि बिहार में पुलिस बल की जो कमी है उसे पूरा करने की कार्रवाई चल रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य शिक्षा कृषि सहित तमाम मुद्दों को लेकर कहा कि बिहार सरकार बहुआयामी विकास की तरफ अग्रसर है और उसके लिए हम प्रतिबद्ध भी हैं
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राज्य में शराबबंदी कानून ला चुके हैं और उसमें अब बहुत हद तक काम भी सुचारु रुप से चलना शुरु कर दिया है बिहार में आम जनता के अधिकार को लेकर बनाए गए जन शिकायत निवारण अधिनियम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 175000 से ज्यादा मामलों का निपटारा जन शिकायत निवारण कानून के तहत किया जा चुका है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सरकार के कामकाज के ऑनलाइन होने से लोगों को आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी सहूलियत हुई है और लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं
बिहार में जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार के अस्पष्ट काम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भागलपुर में जिस तरीके से घोटाले की बात सामने आई है सरकार उसने किसी को नहीं बख्शेगी बिहार में आपदा को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार बाढ़ की चपेट में है और उत्तर बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं उन्होंने कहा कि हम लगातार इस विषय की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इसकी समीक्षा भी करेंगे साथ ही उन क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं जहां बाढ़ की स्थिति विकराल रूप लिए हुए है
उन्होंने कहा कि हमने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी और वहां से तुरंत हमें सहायता भी दी गई उन्होंने कहा कि बाल को लेकरसरकार चिंतित है और इस दिशा में काम भी किया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस और विभिन्न अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलामी दी और साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकाली गई
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.