Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Aug 2017 11:08:35 am |
बहरागोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा थानांतर्गत बेला चौैक के पास एनएच छह पर सोमवार दोपहर 3.30 बजे टैंकर ने पिकअप वैन में धक्का मार दिया. इस हादसे में पांच महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गयी. पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पांच की मौत जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इन्हें टीएमएच में भरती कराया गया है. मृतक व घायल चाकुलिया प्रखंड के कांठुलिया गांव के हैं. सभी पिकअप वैन से बंगाल के रामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये थे. वहीं से लौटने के दौरान हादसा हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, पांच शव एनएच पर बिखरे पड़े थे. वहीं गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों की चीख सुन कलेजा कांप जा रहा था.
खेत में पलटा टैंकर, घायल चालक फंसा : टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर खेत में पलट गया. टैंकर में फंसे चालक को ग्रामीणों व पुलिस ने निकाला. घटनास्थल पर विधायक कुणाल षाड़ंगी और चाकुलिया थाना प्रभारी पहुंचे. विधायक और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. यहां से गंभीर रूप से घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना में मृत महिला और बच्चे
दुर्घटना में अंजुला खामराई (45), अष्टमी खामराई (36), मेघनाथ धावड़िया (12), अनिमेष धावड़िया (9) व एक अज्ञात महिला ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. वहीं दो महिलाएं व तीन पुरुषों की (नाम पता नहीं चला है) रास्ते में मौत हो गयी.
घायलों के नाम
साधन धावड़िया, उर्मिला सालोधर, माला विषई, शिवानी खामराई, निर्मल धावड़िया, निवारण धावड़िया, प्रदीप सालोधर, चांदनी सालोधर, शकुंतला सालोधर, आलोक धावड़िया, अरुण धावड़िया, माला विषई, झुनु सालोंधर, रूपाली धावड़िया, पिकअप वैन चालक टुला घोष व टैंकर चालक (अज्ञात) जख्मी हो गये. (इन घायलों में से तीन पुरुष व दो महिलाओं की मौत रास्ते में हो गयी). शेष 12 घायलों का इलाज टीएमएच में जारी है.
सीएम ने सहायता राशि प्रदान की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिजन को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को 20 हजार रुपये इलाज के लिए देने की बात कही है. उक्त राशि उन्होंने अपने विवेकाधीन फंड से देने की घोषणा की है. उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.