Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,08 Aug 2017 07:08:50 pm |
दुमका : जिले के एसपी महिला कॉलेज छात्रावास में लड़कियों ने अपनी ही एक सहपाठी का नग्न वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले में हॉस्टल की वार्डन अंजू मुर्मू और प्रीफेक्ट लतिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है.दुमका के उपायुक्त ने अपर समार्हता इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी है. समिति में अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती और डीएसपी अशोक कुमार सिंह शामिल हैं. उधर, एसपी खुद मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं. महिला थाना जाकर उन्होंने मामले की जानकारी ली.
बताया जाता है कि छात्रा पर पहले मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया. फिर उसे निर्वस्त्र कर उसके गले में मोबाइल फोन लटका कर उसका वीडियो बना कर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. घटना एसपी महिला कॉलेज छात्रावास की है. जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली कॉलेज की फर्स्ट इयर की यह स्टूडेंट आदिवासी हॉस्टल में रहती है.
उसने पुलिस को बताया कि उसने एक छात्रा से सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदी थी. बाद में उसने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया. उसके बाद बाकी अन्य कुछ छात्राओं ने मिल कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. हाॅस्टल में ही पंचायत लगायी. इसी दौरान लड़कियों ने उसे निर्वस्त्र कर मोबाइल से उसकी वीडियो बनायी और 18 हजार रुपये जुर्माना भरने का फरमान सुना दिया. धमकी दी गयी कि जुर्माना का पैसा नहीं दिया, तो वीडियो वायरल कर देंगे
एसपी मयूर पटेल को घटना की जानकारी मिली, तो वे महिला थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली. कॉलेज की छात्रावास में रहनेवाली कुछ अन्य छात्राओं को बुला कर पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की. एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने लिखित शिकायत की है. उसका बयान लिया जा रहा है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकि सोमवार को ही दर्ज कर ली गयी थी. छात्रा का बयान लिया गया है और आज छात्राओं की गवाही चल रही है. इस तरह के अमानवीय व्यवहार करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
इस मामले में पड़ताल के लिए महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो शनिवार को ही पड़ताल के लिए एसपी महिला कॉलेज पहुंची थी. उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ सहित अन्य से पूछताछ की. पीड़िता और कुछ अन्य छात्राओं से भी बात की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ था. उस दिन थाने में भी कुछ छात्राओं को बुलाया गया था, पर हॉस्टल के अंदर और छात्राओं के बीच का मामला होने की वजह से पुलिस ने मामले को उस वक्त संज्ञान में नहीं लिया.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.