Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,08 Aug 2017 11:08:16 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - रेलवे बोर्ड ने त्योहारों को देखते हुए बिहार आने जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।आठ फेरे चलने वाली ट्रेन को प्रत्येक दिन यानि शुक्रवार, शनिवार को भी चलाने का अधिसूचना जारी किया गया है।
गया से आनन्द विहार दिल्ली के लिए 04043 अप गया -आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी और आनंद विहार से गया के लिए 7 सितम्बर को आनंदविहार से खुलेगी ट्रेन।
7 सितम्बर से 27 अकटुबर तक प्रत्येक गुरूवार को सुबह 8.30 बजे आनंदविहार से चल कर 8 सितम्बर को 2 बजे गया पहुँचेगी।
8 सितम्बर को गया से स्पेशल ट्रेन खुलने के बाद डेहरी ओंन सोन, सासाराम, भभुआ, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपूर स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार पहुँचेगी इसमें दो द्वितीय ऐसी श्रेणी के बोगी, चार तृतीय श्रेणी के ऐसी बोगी एवं 8 स्पेशल स्लीपर कोच और दो एसएलआर की सुविधा उपलब्ध रहेगा।पूर्व मध्य रेल के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन होने से यात्रियों की भीड़ को काफी नियंत्रण किया जा सकता है।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.