Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,08 Aug 2017 10:08:39 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट के अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे 8 अगस्त से शुरू हो रहे झारखंड के मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2017 18 का पहला अनुपूरक बजट होगा 10 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी 11 और 12 अगस्त को सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किए जाएंगे सरकार ने सत्र को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है वहीं विपक्ष भी इस मामले में सरकार को घेरने की अपनी रणनीति बना चुका है झारखंड के धर्मांतरण बिल पर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र में किस दिन क्या होना है
आठ अगस्त : विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाये (यदि हो), शोक प्रकाश
नौ अगस्त : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2017-18 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा.
10 अगस्त : प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद
11 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हो)
12 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी सदस्यों के कार्य
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.