Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,31 Jul 2017 11:07:17 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - डीसी रेलखण्ड बन्दी के विरोध में आज ऐतिहासिक रैली देखने को मिला बाघमारा के कतरास में। टाईगर फ़ोर्स के चरणबद्ध अंदोलन के तहत लगभग 10 हजार की संख्या में बाघमारा के सभी के क्षेत्रों से महिलाऐं हांथों में तलवार लेकर इस रैली में शामिल होकर बीसीसीएल और डीजीएमएस के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया।
वहीँ रैली का नेतृत्व के लिए पूर्व मंत्री समरेश सिंह,बाघमारा प्रखण्ड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया,टाईगर फ़ोर्स की कद्दावर नेत्री अनीता गोराई और महिला नेत्री डौली देवी मुख्य रूप से शामिल रहीं। बाघमारा के पंचायत क्षेत्रो से रघुनाथपुर मुखिया उषा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। सभी के जुबान पर मात्र एक ही नारा था रेल दो या जेल दो। वहीँ टाईगर फ़ोर्स के द्वारा 13 अगस्त को हावड़ा दिल्ली रेललाईन के निचितपूर हॉल्ट पर राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को बाधित करने की घोषणा में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और विभाग की ईंट से ईंट बजा देने की बात कही गयी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.