top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया निर्णय- 2019 की तैयारी में लगे कार्यकर्ता

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,31 Jul 2017 11:07:38 am |


समाचार नाऊ ब्यूरो - गिरिडीह: गिरिडीह में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दूसरे दिन रविवार को कई विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि विपक्ष नकारात्मक रवैये से विकास कार्यों को बाधित कर रहा है. इससे आम जनता को अवगत कराने की जरूरत है. संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. राष्ट्रहित व जनहित में विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए. पर दुर्भाग्य से केंद्र व राज्य में विपक्षी दलों का रवैया सकारात्मक नहीं रहा है. भाजपा विपक्ष की नकारात्मक भूमिका का पर्दाफाश करेगी. कांग्रेस-झामुमो समेत कई दल वंशवाद व परिवारवाद को राजनीति में प्रश्रय दे रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. 

मिशन 2019 पर चर्चा : उन्होंने कहा, कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. मिशन 2019 के तहत लोकसभा की सभी 14 सीटों व विधानसभा चुनाव में 60 प्लस सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में केंद्र व राज्य की योजनाओं की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. 23 सितंबर को राज्य सरकार के 1000 दिन पूरे हो रहे हैं. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया गया. नीति आयोग के मुताबिक विकास दर में झारखंड ने देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वर्तमान में विकास दर 8.6 फीसदी है,जबकि पूर्व में 4.5 फीसदी थी. रघुवर सरकार के कार्यकाल में एक लाख युवक-युवतियों  को सरकारी नौकरी मिली. छह दिसंबर तक 50 हजार नियुक्ति होनी है. 1200  पंचायतों को बीपीएल परिवार से एपीएल परिवार में विकास किया जा रहा है. 
 

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान 

 उन्होंने कहा, भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे किसी भी नेता व मंत्री पर कोई आरोप नहीं लगा है. झामुमो ने भ्रष्टाचार के रूप में दाग लगाया है. बैठक में समावेशी विकास के दर्शन को जमीन पर उतारने का संकल्प लिया गया. बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर नीतीश सरकार का अभिनंदन किया गया. नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्र को ऊंचाई मिली है. रघुवर सरकार  के कार्यकाल में भी प्रदेश लगातार ऊंचाई प्राप्त कर रहा है. भाजपा का  लगातार विस्तार हो रहा है, वहीं विपक्ष सिकुड़ रहा है. 18 राज्यों में  भाजपा की सरकार है. 
 

भाजयुमो की संकल्प यात्रा 

दीपक प्रकाश ने बताया, बैठक में सांगठनिक मजबूती व कार्यक्रमों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर चर्चा हुई. 16 से 20 अगस्त तक भाजयुमो की संकल्प यात्रा है. इसमें भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे. 15 से 17 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रांची में प्रवास करेंगे. इसे लेकर कई कार्ययोजना तैयार की गयी है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, शिवपूजन पाठक, शुकदेव प्रसाद साहू भी मौजूद थे.

 

झामुमो नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई : दीपक प्रकाश कहा,  पूरे देश में वंशवाद खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा, शिबू सोरेन के  परिवारवाद की नीति विकास विरोधी है. लोकतंत्र के हत्यारे के रूप में झामुमो  काम कर रहा है. विपक्ष की विकास विरोधी राजनीति को जनता के पास ले जाने का  निर्णय लिया गया. झामुमो नेताओं की कारस्तानी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com