Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,29 Jul 2017 02:07:43 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार में बदले राजनीतिक समीकरण का असर झारखंड में भी दिख रहा है, महागठबंधन में शामिल कांग्रेस भी गठबंधन तोड़ने को लेकर नीतीश पर जमकर हमला किया। बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही फिजा में आये बदलाव से कल तक जो लोग एक दूसरे के गले मिलते थे आज उन्ही के गले के दुश्मन बन बैठे हैं,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी कुछ इन्ही पहलुओं को छूते हुए नीतीश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।उन्होंने साफ तौर से नीतीश को अवसरवादी नेता तक करार दिया।
झारखंड में सीएनटी एसपीटी एक्ट,कानून व्यवस्था,किसान आत्महत्या,नकली बीज सहित पुल पुलिया निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस आक्रामक दिख रही है पार्टी इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर रघुवर सरकार के खिलाफ आगामी 9 अगस्त को हुंकार रैली के माध्यम से विधान सभा का घेराव करेगी।
बिहार की दरार से भले ही महागठबंधन कुछ कमजोर हुई हो लेकिन आनेवाले दिनों में जिस तरह से झारखंड में आंदोलन सड़क से सदन तक दिखेगा उससे तो साफ है कि आनेवाले दिनों में रघुवर सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ेंगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.