Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भोग के लिए नहीं है सत्ता - साम्प्रदायिकता की आड़ में करप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है- नितीश

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,29 Jul 2017 12:07:47 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 28 जुलाई को विश्वासमत परीक्षण के दौरान बहुत छोटा भाषण दिया। नीतीश कुमार मात्र 12 मिनट ही विधानसभा में बोले। ऐसा नहीं था कि नीतीश कुमार को स्पीकर की ओर से वक्त नहीं दिया गया था। लेकिन सीएम ने राज्य के मुस्लिम विधायकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विपक्ष के आरोपों का मात्र 12 मिनट में जवाब दिया।

टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 40 मिनट के भाषण का जवाब देने के लिए 45 मिनट तक बोलने की योजना बनाई थी। लेकिन इस दौरान उनकी नजर घड़ी पर भी थी। दरअसल मुस्लिम आरजेडी-जेडीयू सरकार में मंत्री अब्दुल गफूर और अब्दुल बारी सिद्दीक़ी ने जुमे की नमाज के लिए ब्रेक की मांग की। विधानसभा के सदस्यों की इस मांग पर सीएम तुरंत राजी हो गये

विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी ने कहा कि विश्वास मत पर बहस और वोट 12.45 मिनट पर खत्म हो जाएगा। सीएम नीतीश कुमार विश्वास मत के दौरान चल रहे बहस पर बोलने वाले आखिरी वक्ता था। इसलिए नीतीश ने छोटा सा ही भाषण दिया ताकि मुस्लिम विधायक वक्त पर नमाज पढ़ने के लिए जा सकें। हालांकि नीतीश कुमार ने वादा किया कि वे विपक्ष के आरोपों का बाद में विस्तार से जवाब देंगे।

नीतीश कुमार ने अपने छोटे से भाषण में विपक्ष पर जोरदार हमला किया और कहा कि साम्प्रदायिकता की आड़ में करप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। नीतीश ने कहा कि सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है न कि ‘मेवा’ के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने कई समस्याओं का सामना किया, बावजूद इसके गठबंधन धर्म का पालन करने का हरसंभव प्रयास किया। परंतु जब स्थिति खराब हो गई और जनता परेशान होने लगी तो इसके अलावे और कोई रास्ता नहीं था।”नीतीश ने तेजस्वी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें जनता ने एक परिवार की सेवा के लिए बहुमत नहीं दिया था।सुशासन बाबू ने आक्रोशित अंदाज में अपने पूर्व सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा, “जनता का वोट काम करने के लिए मिला है। हमारी प्रतिबद्धता है जनता की सेवा करने, बिहार के विकास के प्रति है, किसी एक परिवार की सेवा करने के लिए नहीं है



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com