Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,29 Jul 2017 11:07:24 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - अहमदाबाद: गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपने विधायकों के शिकार से बचाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें बेंगलूरु भेज दिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विधायक शुक्रवार रात विमान से कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक रवाना हुए। नाम न उजागर करने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, (गुजरात) में मौजूदा हालात को देखते हुए जहां हमारे सदस्यों को लालच देने की कोशिश की जा रही है, हमने अपने 46 विधायकों को बेंगूलरु भेज दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मांग की थी कि धन और ताकत का इस्तेमाल करके कांग्रेस के विधायकों का शिकार करने के लिए चुनाव आयोग भाजपा के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करे। इस आरोप को भगवा दल ने खारिज किया है।
6 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
गुजरात में विपक्षी पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए तीन और विधायकों ने कल इस्तीफा दे दिया था। इसी के साथ राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या छह हो गई।
कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को गुजरात से संसद के उच्च सदन के लिए फिर उतारा है। राज्य की 182 सदस्य विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 57 से घटकर 51 रह गई है। इसका असर आगामी राज्यसभा चुनाव में पटेल की किस्मत पर पड़ सकता है
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.