Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,29 Jul 2017 11:07:19 am |
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेवा खाकर खुद एक्सरसाइज कर रहे थे. उन्होंने राज्य की जनता की कौन से सेवा की है. क्या लालू प्रसाद के गाय का गोबर उठाया है या गोशाला में झाड़ू लगाया है.
अगर ऐसा किया रहता तब कहते कि उन्होंने लालू परिवार की सेवा की है. राजद प्रमुख शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद परिवार पर लगाये गये आरोपों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी भरमाने की कोशिश की थी. लेकिन, उन लोगों ने उनको नोटटिस नहीं लिया.
लालू प्रसाद ने कहा कि सत्ता भोग का दिया गया नीतीश कुमार का बयान तेजस्वी का नकल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों को ठेंगा दिखाया और नरेंद्र मोदी के चरणों पर जाकर फूल चढ़ाया. सब कुछ सेट था. उसने अपना पोलिटकल करियर चौपट कर लिया. अगर वह घर चला गया तो हमलोग भी उनको विदा कर दिये. पर वहां भी ठीकठाक से रहें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से उनकी अपेक्षा है कि फिर नीतीश कुमार को निकाल न दें. उनका चाल-चलन सब पहले से जानते हैं. दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. अब वह रैली, संघर्ष और जो डेमोक्रेसी की हत्या की है उसको लेकर समा बांधेंगे. इसने गरीब की आशाओं पर पानी फेरा है.
इधर, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि दो साल में उनको राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया. यह सब गठबंधन से निकलने के लिए यह सबकुछ हुआ. नीतीश कुमार को कुछ करना होता है तो पहले भूमिका बनाते हैं. बड़ी मंथन करके हर एंगल सोचकर भूमिका बनाते हैं. मोदी जी से कोई स्वीट डील हुआ होगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.