Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,28 Jul 2017 05:07:02 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - राजद जदयू की सरकार में वित्त मंत्री रहे राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार ने वही आचरण किया है जो उनकी फितरत है अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा नितीश कुमार ने राजत से अलग हटने की पूरी स्क्रिप्ट पहले ही तैयार कर ली थी तेजस्वी यादव तो सिर्फ एक बहाना है उन्होंने कहा कि यह चीजें साबित हो गई कि नीतीश का असली चेहरा क्या है जन टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह बातें भी साफ हो जाएंगी जिस विकास को लेकर राजद आगे बढ़ रहा था नीतीश उसी के पक्ष में नहीं थे
राजद नीतीश सरकार में श्रम मंत्री रहे विषय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है उन्होंने कहा कि जो जनमत महागठबंधन को मिला था नीतीश कुमार ने उसका मजाक किया है विजय प्रकाश ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और नीतीश की कलाई खोलेंगे
जदयू और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार में सहकारिता मंत्री रहे आलोक मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद पर कोई आरोप नहीं लगाया है उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बिहार में हुआ है यह भाजपा की राजनैतिक साजिश है और उसी के तहत यह चीजें हुई है उन्होंने कहा कि सदन में जो बातें भी नीतीश कुमार ने कही है उसमें हमारी पार्टी पर या हमारे नेता पर किसी तरह का आरोप नहीं है उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटा है इसके लिए जिम्मेदारी तो निश्चित तौर पर नीतीश की है लेकिन जिस तरह के आरोपों को हमारी पार्टी पर लगाया जा रहा था नीतीश ने वैसा कुछ भी नहीं कहा है हालांकि उन्होंने यह कहा कि जो गठबंधन तोड़ा गया इसका खामियाजा नीतीश कुमार को भुगतना पड़ेगा और इसको ले कर के हम जनता के बीच जाएंगे
राष्ट्रीय जनता दल कोटा से नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे अब्दुल गफूर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जितने सवाल उठाए हैं उसका एक ही जवाब उन्होंने नहीं दिया अब्दुल गफूर ने कहा कि चौकी नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ मिला चुके हैं इसलिए उनके पास तेजस्वी यादव के किसी सवाल का जवाब नहीं था गठबंधन तोड़ करके नीतीश कुमार ने जिनके साथ हाथ मिलाया है उनके खिलाफ उन्हें जनमत मिला था
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.