Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,28 Jul 2017 05:07:42 pm | Updated Date: Fri ,28 Jul 2017 05:07:30 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बहुमत को हासिल कर लिया है नीतीश कुमार को सदन में कुल 131 मत मिले जबकि विपक्ष को कुल 108 वोट मिले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नए विधानसभा का ऐलान किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा के नेता के तौर पर मान्यता दी वहीं राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दी गई विधानसभा में तेजस्वी यादव ने सबसे पहले सरकार को लेकर आए विश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा और उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पर विश्वास जताया कृषि यादव के भाषण के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने सदन की अनुमति से बोलना शुरु किया और उन्होंने विश्वास मत के पक्ष में अपना समर्थन दिया
नंदकिशोर यादव के बाद कांग्रेस के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और उसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सदन में अपना पक्ष रखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ज्यादा कुछ नहीं लेकिन यह जरूर कहे की आज विश्वास मत का दिन है वह आज ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे लेकिन विपक्ष ने जो भी आरोप पर सवाल उठाए हैं उसका 11 जवाब वह इसी सदन में देंगे सदन की कार्यवाही में बहुमत साबित करने को लेकर जो प्रक्रिया अपनाई गई उसमें राजत को विरोध था उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नेहा पक्ष और ना पक्ष के लॉबी वोटिंग को लेकर के निर्देश दिया और सदन को हा लॉबी और ना लॉबी विधिवत कर दिया और 10 मिनट के अंतराल के लिए दोनों पक्षों को वोटिंग की अनुमति दे दी वोटिंग के बाद सचिव ने उसकी गणना की गणना के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार को 131 और विपक्ष में 108 मत पड़े सदन में विश्वास मत हासिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.