Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,26 Jul 2017 05:07:28 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरे झारखंड का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है रांची के कई इलाकों में पानी जम गया है जबकि नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है झारखंड की नदी स्वर्णरेखा हरमू और भूषण नदी उफान पर है रांची के कांटा टोली चौक लालपुर चौक सिरोही टोली चौक इन तमाम जगहों पर जलजमाव हो गया है जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है वहीं इस पूरे मामले को लेकर जल संसाधन एवं पेयजल विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है
राज्य के जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मौसम विभाग के हाई अलर्ट को देखते हुए विभाग में भी अलर्ट जारी कर दिया है और सभी को 24127 तैयार रहने को कहा है वही बात झारखंड के बाजार की करें तो पिंडरा बाजार और अपर बाज़ार में व्यवसाय पूरी तरह चोपट हो गया है हर रोज 7:00 से 10 करोड़ रुपए का होने वाला व्यवसाय 50 से 700000 पर आकर सिमट गया है पिछले 4 दिनों से बाजार का यही हाल है वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बालों में शिकायत दर्ज कराने के लिए नंबर जारी कर दिए हैं प्रशासन ने 93344 850 84, 8271513700, 9334393295, 9199536880 जारी किया है जिस पर आप शिकायत कर सकते हैं। आपको बता दें रांची में तेज तूफान और बारिश के चलते पेड़ गिरने से कल 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पूरे सूबे में कई जगहों पर लोगों के घायल होने की सूचना है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.