Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,26 Jul 2017 04:07:37 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो गाले: श्रीलंका दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना कर रही है..भारतीय टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है जबकि श्रीलंका की वरीयता इससे काफी नीचे यानी सातवें नंबर है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या करियर का पहला टेस्ट खेल रहे हैं .मैच भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 66 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 313 रन है. अभिनव मुकुंद (12) ,शिखर धवन (190) और विराट कोहली (3) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. चेतेश्वर पुजारा 98 और अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चायकाल के तुरंत बाद भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (3 रन, आठ गेंद) को विकेट भी गंवाना पड़ा, जिन्हें नुवान प्रदीप ने विकेटकीपर डिकवेला से कैच कराया. टीवी अम्पायर ने यह फैसला दिया. तीसरा विकेट 286 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद हेराथ की गेंद पर दो चौके लगाते हुए पुजारा ने अपना स्कोर शतक के करीब पहुंचाया. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे विकेट पर सेट होने में पूरा समय ले रहे थे.
मुरली विजय के चोटग्रस्त होने के कारण दौरे से बाहर होने और राहुल के वायरल फीवर से पीड़ित होने के कारण भारत के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत अभिनव मुकुंद ने की. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर नुवान प्रदीप ने फेंका जिसमें चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में प्रदीप की गेंद पर शिखर ने पारी का पहला चौका लगाया.पारी के सातवें ओवर में ही कप्तान हेराथ ने ऑफ ब्रेक बॉलर दिलरुवान परेरा को गेंदबाजी पर उतारा. आठवें ओवर में अभिनव मुकुंद (12रन, दो चौके) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जिन्हें नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने कैच किया. पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा.
मुकुंद के आउट होने के बाद धवन और पुजारा की जोड़ी ने स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया. कप्तान हेराथ ने आक्रमण पर आते हुए भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपने बाउंस से परेशानी जरूर की लेकिन वे इस साझेदारी को तोड़ नहीं पाए. भारतीय टीम के 50 रन 14वें ओवर में पूरे हुए.भारतीय टीम के 50 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में धवन को जीवनदान भी मिला जब लाहिरु कुमारा की गेंद पर गुणरत्ने ने उनका कैच टपका दिया.जल्द ही धवन-पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.22वें ओवर में परेरा की गेंद पर एक रन लेकर शिखर धवन ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके जमाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन ने हेराथ की गेंद पर लगातार दो चौके जमाए.22वें ओवर में परेरा की गेंद पर एक रन लेकर शिखर धवन ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके जमाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद धवन ने हेराथ की गेंद पर लगातार दो चौके जमाए. पहले सेशन में कुल 27 ओवर हुए.लंच के समय भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 115 रन था. शिखर धवन 64 और चेतेश्वर पुजारा 37 रन बनाकर क्रीज पर थे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.