Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,25 Jul 2017 03:07:54 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार में चल रही महा गठबंधन की सरकार का विवाद दिल्ली दरबारों तक पहुंच चुका है लालू यादव की बेनामी संपत्तियों का खुलासा करके सीबीआई और तमाम जांच एजेंसियों तक मुद्दे को पहुंचाने के लिए जितनी मेहनत भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने की थी अब उसकी बांगी दिखने भी लगी है सुशील मोदी दिल्ली में है और बिहार की सियासत पर सभी वरिष्ठ नेताओं से अपनी बात को अवगत कराएं हैं वही बात राज दो के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कर हेतु अभी दिल्ली में हैं कल सोनिया गांधी से मुलाकात किए थे और आज वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी से अपने ऊपर हुए मुकदमों की विधि सम्मत कार्रवाई की जानकारी लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि आज उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात होगी और तेजस्वी यादव के साथ ही चल रही सरकार के बारे में वह जानकारी भी देंगे
हालांकि इन तमाम चीजों के बीच इतनी कयास जरुर लग रहा है अभी तक बातचीत की पटरी पर नहीं पहुंचे महागठबंधन के घटक दलों के बीच दूरी घट नहीं बल्कि पड़ रही है बिहार से दिल्ली शिफ्ट हुए महागठबंधन के विवाद के मामले के बाद बिहार की राजनीति में पूरे तौर पर खामोशी छाई हुई है किसी भी पार्टी का कोई नेता कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.