Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,13 Jul 2017 07:07:08 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - धनबाद पहुंचे भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा की जीएसटी अभी पूरी तरह से लागु हुआ नहीं खाने पिने के चीजों में दाम काम हुए है और अभी अभी ताज़ा महगाई दर की से ये साबित हो गया है किया है की जीएसटी से लोगो को फायदे हो रहे है ये बाते धनबाद के सर्किट हॉउस में मिडिया से बात करते हुए कही
जयंत सिन्हा जिला चेंबर के दवारा आयोजित GST पर एक दिवसीय सेमिनार में शिरकत करने धनबाद पहुंचे थें | धनबाद पहुँचने पर विधायक समेत जिले के दर्जनाधिक भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया |वहां से जयंत सीधे सिम्फ़र पहुंचे जहाँ सबसे पहले जिले के राजस्व अधिकारीयों के साथ बैठक की जिसमे जीएसटी को लागू किये जाने के प्रावधानों और उसकी स्पष्ट की जानकारी ली। उन्होंने जीएसटी के नए प्रावधानों पर लोगो में जागरूकता लाने पर भी जोर दिया। जीएसटी की पारदर्शिता को लेकर उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि जो इनपुट टैक्स है वह लोग किस तरीके से पे करे उसके लिए जागरूकता लानी भी जरूरी है। इसके अलावे बिल्डिंग कंट्रक्शन में जीएसटी के रास्ते जो टैक्स लिया जाना है उसपर भी उन्होंने वयापक रूप से जानकारी ली।पुनः उन्होंने जिला चेंबर के कार्यक्रम में शिरकत किया
वही एयरपोर्ट के सम्बन्ध में सवाल पूछे जाने पर कहा धनबाद एयरपोर्ट का निर्माण शीघ्र शुरू किया जायेगा जिसको लेकर यहाँ के उपुयक्त और धनबाद विधायक से इसको लेकर बात हुई यहाँ अधिकारी को अभी जमीन चिन्हित कर करने की बात कही जिसपर बड़े बड़े यात्री विमान उड़ान भर सकेंगे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.