Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,11 Jul 2017 08:07:29 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 17 प्रस्ताओ पर मुहर लगी। जिसमे अहम् प्रस्ताव रहे सदर अस्पताल के बचे हुए अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए 307 करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। परिवहन विभाग के लिए नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए क्रय समिति का गठन के साथ जान वितरण प्रणाली के दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाला कमीशन सीधे उनके खाते में जमा करने का प्रस्ताव पारित हुवा। वही ग्रामीण बस सेवा को बढ़वा देने के लिए ग्रामीण बस सेवा के नियमावली में संशोधन किया गया है। संसोधन के बाद अब परमिट का शुल्क 1 रुपया लगेगा।वही कर्मचारी चयन आयोग के तहत 10वी के स्तर पर होने वाली परीक्षा एक चरण में और स्नातक स्तर पर दो चरण में परीक्षा होगी।इसके अलावे वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 88 पद सृजित किये जाने के साथ साथ राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की गई
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.