Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Jul 2017 07:07:09 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - कई फिल्मों में राष्ट्पिता महात्मा गाँधी का किरदार निभाने और सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके कैसर एम के जानी भारत के राजनितिक हालात पर चिन्ता जाहिर की हैं । कोडरमा पहुँचे कैसर जानी ने लोगों और मिडिया को देश के हालात से रू.ब.रू कराया । उन्होंने कहा कि आज भी नाथू राम गोडसे इस समाज में जिन्दा है औ्रर किसी न किसी चौक चौराहे पर एक गाँधी की हत्या हर रोज कर रहा है । उन्होंने फिर से उसी सुन्दर भारत के निर्माण के लिये लोगों से आगे आने का आह्वान किया । देश के हालात से चिन्तित कथित गाँधी ने कहा कि अंग्रेजों से तो हमने भारत को आजाद करा लिया पर नई.नई समस्याओं में जकड कर रह गये ।
उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना की और कहा कि साक्षरता पर देश में और काम करने की जरूरत है । सभी लोग शिक्षित हो जायेंगे तो समस्याएँ अपने आप हल हो जायेंगी । उन्होंने पाकिस्तान के साथ कड़वे रिश्ते के संबंध पर कहा की पाकिस्तान फ़ौज और सर्कार के अंदरूनी रिश्तो के कारन भारत पर हमला कर रहा है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.