Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Jul 2017 07:07:19 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड पुलिस के साथ-साथ दूसरे राज्यों के स्वान दस्तों को भी CISF के स्कूल में ट्रेनिंग दी जाएगी। जो नक्सल अभियान में विस्फोटकों के तलाश में सुरक्षा बालों की मदद करेगा। जल्द ही नक्सल इलाकों में 50 ट्रेंड स्वान को अभियान में लगाया जायेगा।
झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही CISF द्वारा ट्रेंड स्वान को अभियान में सुरक्षा बलों के साथ लगाया जायेगा। जिससे पुलिस को अभियान में मजबूती मिलेगी।CISF 80 CRPF और 50 झारखण्ड पुलिस के स्वान को ट्रेनिंग देगी। जिसमे स्वान दस्तों को विस्फोटकों की पहचान करना , ट्रैकिंग, बचाव, नशीले पदार्थों का पता लगाना, खूनियों की पहचान और तलाश करने सहित खोजी कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फिलहाल CISF के पास कई प्रशिक्षित स्वान हैं, जो पब्लिक सेक्टर में सुरक्षा के लिए काम कर रही है साथ ही जो दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो सहित महत्वपूर्ण जांच एजेंसियों, परमाणु केंद्रों पर मौजूद हैं। वर्तमान में रांची CISF ट्रेनिंग सेंटर में 80 स्वान को एक साथ ट्रेनिंग देने की व्यवस्था है और स्वान को विस्फोटकों की जाँच और ट्रैकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।
ऐसे में अब ट्रेंड स्वान झारखण्ड के नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान में लगे जवानों के साथ काम करेगा। जो विस्फोटकों की खोज करते हुए बड़े नक्सल वारदातों को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.