Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Jul 2017 07:07:56 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पहली बैठक राजधानी रांची स्थित मुख्यालय में हुई। बैठक में आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और विस्तृत रिपोर्ट अगले बैठक में दी जायेगी। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा की राज्य में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमले को आयोग गंभीरता से ले रही है। सभी जिले के एसपी डीसी को निर्देश दिया है की सोशल मिडिया द्वारा फैलाये जा रहे अफवाओं पर नजर रखे और जगह जगह शांति समिति की बैठक कर आपसी सद्भावना बनाने का प्रयास करे। वही पिछले दिनों खलाड़ी के पिपरवार में सलमान नमक युवक की पुलिस की गोली से हुई हत्या पर डीसी से मुलाकात कर दोषियों पर कार्यवाई का निर्देश दिया है और साथ ही 2 लाख की मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की अनुसंसा की है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.