top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


हूल दिवस : भोगनाडीह में गरीब कल्याण मेला का किया उद्घाटन

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,30 Jun 2017 06:06:21 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  भोगनाडीह : संताल हूल के नायक अमर शहीद  वीर सिदो-कान्हू के  शहादत दिवस की याद में हूल दिवस समारोह सह गरीब कल्याण मेला बरहेट प्रखण्ड के भोगनाडीह गांव में आयोजित की गयी. इस  मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री राजस्व, निबंधन एवम भूमि सुधार, तथा पर्यटन कला-संस्कृति खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग श्री अमर बाउरी उपस्थित थे.

मंत्री अमर बाउरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव फूलो झानो  की इस महान भूमि ने जो अंग्रेजी सत्ता एवम क्रूर महाजनी प्रथा के खिलाफ क्रांति का शंखनाद किया था वह पूरे झारखण्ड वासियों के लिए प्रेरणास्रोत है. राज्य सरकार भोगनाडीह के इन महान सपूतों के सपनों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है. सरकार हरेक वर्ग एवम समुदाय के हितों को ध्यान में रखकर ही कार्य करती है और खासकर जनजातीय समुदाय के लिए सरकार कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से कर रही है. आदिवासी हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है.

 

माननीय मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सी0 एन0 टी0 , एस0 पी0 टी0 कानून के संदर्भ में आई आपत्तियों पर  सभी दल मिलकर विचार विमर्श करेंगे तथा सहमति बनाकर आगे का कार्य करेंगे. सरकार आम जनता के उज्जवल भविष्य के नई  लिए नीति निर्धारण करती है. माननीय मंत्री श्री अमर बाउरी ने कहा जलेबियाघाटी के पास पहाड़िया लोगों की भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा करने की खबर मिली है. इस सम्बंध में उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का निदेश दिया है.

 

 मंत्री  अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण व्यवस्था की पक्षधर रही है जल, जंगल और जमीन के संरक्षण एवम संवर्द्धन के लिए कार्य कर रही है.  सरकार ग्रामीण विकास के लिए नित नए कल्याणकारी योजनाएं ला रही है. राज्य सरकार के द्वारा नौकरियां भी बड़े पैमाने पर नवयुवकों को दी गई हैं. स्वरोजगार पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. आम जनता के अच्छे भविष्य को ध्यान में रखकर ही सरकार कार्य कर रही है, सभी लोगों के सुझाव एवम सलाह का सवर्था स्वागत है.

 

इस अवसर पर सांसद राजमहल श्री विजय हांसदा ने हूल दिवस की शुभकामनाएं अर्पित करते उपस्थित जनसमूह से यह अपील कि की  अमर शहीद सिदो - कान्हू की जन्मभूमि एवम  कर्मभूमि संताल परगना को खुशहाल एवम समृद्धशाली बनाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं.

 

पूर्व मंत्री एवम विधायक श्री हेमलाल मुर्मू ने हूल दिवस की शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि संताल हूल की पृष्ठभूमि तैयार कर अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे करनेवाले  इस संताल परगना क्षेत्र के तरक्की एवम प्रगति के लिए सरकार दृढ़संकल्प है.इस अवसर पर नियुक्ति पत्र एवम परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सेविका एवम सहायिका को नियुक्ति पत्र माननीय मंत्री के कर कमलों से प्रदान किया गया.

 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 16 लाभुकों को तीस हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से चेक वितरित किया गया.त मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के 6 लाभुकों , पारिवारिक लाभ योजना के तहत 7 लाभुकों को बीस हजार की दर से चेक वितरित किया गया. कृषि विभाग अंतर्गत KCC ऋण एवम पम्पिंग सेट(90 प्रतिशत की अनुदान राशि पर) तथा सीड बीन का वितरण किया गया.

 

इससे पूर्व माननीय मंत्री श्री अमर बाउरी पूर्वाहन 11:20 बजे हेलीकॉप्टर से भोगनाडीह पहुंचे एवम पंचकठिया स्थित अमर शहीद सिदो- कान्हू के शहादत स्थल हूल  क्रांति स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.  माननीय मंत्री अमर शहीद के परिजनों से उनके पैतृक गांव भोगनाडीह में मिले तथा उन्हें सम्मानित किया.

 

भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो - कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माननीय मंत्री श्री अमर बाउरी ने माल्यार्पण किया. माननीय मंत्री श्री अमर बाउरी ने ससभी सरकारी स्टॉल का निरीक्षण किया एवम उपस्थित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.स्वागत संबोधन उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने किया.



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com