Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,20 Jun 2017 09:06:49 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखण्ड ऐकडेमिक कौंसिल [JAC ]द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। सम्मिलित हुए कुल 185551 परीक्षारथियों में से लड़कों का पास प्रतिशत जहां 69.19 रहा वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 74.02 रहा। 90.15 प्रतिशत के साथ खूंटी जिला अव्वल रहा तो दुमका 48.12% के साथ फिसड्डी रहा।
JAC नें इस वर्ष के इंटर मीडिएट आर्ट्स के रिजल्ट आज जारी कर दिए।इस बार कुल 71.95 % छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।परीक्षा में सम्मिलित हुए 79632 लड़कों में से 55101 लड़के सफल हुए। वहीँ परीक्षा में शामिल 105919 छात्राओं में से 7840 6 सफल घोषित किये गए। खूंटी जिला 90.15 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में अव्वल रहा। वहीँ दुमका जिले में पास प्रतिशत मात्र 48.12 प्रतिशत रहा। रांची जिला 83.35 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पास विद्यार्थियों में 9859 प्रथम श्रेणी में , 88921 द्वीत्य [second ]श्रेणी में जबकि 34725 विद्यार्थी तरीत्या [thiird ]श्रेणी में पास हुए। वहीँ सिर्फ पास विद्यार्थी की संख्या 02 है।
हालाँकि इस वर्ष कुल पास विद्यार्थी की संख्या 71.95 % है लेकिन यह प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष कुल 74.19 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.