Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,20 Jun 2017 08:06:43 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो लातेहार - वन विभाग के पदाधिकारी प्रवीण कुमार पर वन माफियाओं ने किया हमला,, प्रवीण कुमार हुए बुरी तरह घायल,जानकारी के अनुसार डीएफओ को गुप्ता सूचना मिली थी कि ओदान से दोगला गांव में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद डीएफओ ने एक टीम का गठन कर रिमिगढा भेजा। जहां वन माफिया घात लगाकर बैठे हुए थे।
जैसे ही वन क्षेत्र पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, वहां पर तीन चार बाइक पर सवार लोगों ने वन पदाधिकारी पर हमला बोल दिया। जिससे वे घायल हो गए। वहीं वन माफिया लकड़ी से लदा ट्रेकटर लेकर भागने में सफल हो गए। लेकिन रेंजर और वन कर्मियों ने कुछ दूर तक ट्रेकटर का पीछा किया। जिसमें एक मोटरसाइकिल के साथ उमेश प्रसाद साहू को जब्त कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य अज्ञात लोगों पर पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.