Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,15 Jun 2017 06:06:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के दरभंगा में कहा कि वह 2020 तक लगातार बिहार आते रहेंगे. योगी ने साफ कहा कि बिहार में जब तक बीजेपी का ध्वज नहीं लहराता और बिहार में कमल पूरी तरह नहीं खिल जाता, तब तक बीजेपी के लोग चुप नहीं बैठेंगे. योगी आदित्नाथ ने आने के साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार से मेरा भावनात्मक लगाव है. मैं अवध से आया हूं और यह मां जानकी का जन्मस्थान है. योगी ने साफ कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां की सत्ताधारी सरकारें केंद्र सरकार की योजनाओं को सफल नहीं होने दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब भी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को देखता हूं, तो सोचता हूं कि यह बेमेल गठबंधन कैसे निबहेगा. इस जोड़ी से बिहार का विकास नहीं होगा. योगी ने कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी को फोर लेन से जोड़ा जायेगा.
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैंने सरकार बनने के साथ ही यूपी में 24 घंटे के भीतर अवैध बूचड़खाना बंद कर दिया. योगी ने नीतीश को कहा कि वह भी इस दिशा में कदम उठायें. योगी ने नीतीश को जेपी से जोड़ते हुए कहा कि आज उनके अनुयायियों ने उनके आदर्शों को भुला दिया है. योगी ने कहा कि तीन तलाक की वजह से आधी आबादी के साथ अन्याय हो रहा है. इस मुद्दे पर कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की चुप्पी दर्शाती है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. योगी ने अयोध्या धाम के बारे में कहा कि आप निश्चित रहिए काम हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है. योगी ने कहा कि केंद्र के तीन साल काफी बेमिसाल हैं. योगी ने केंद्र की सभी विकास की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जनधन योजना, डिजिटल इंडिया और दीनदयाल ज्योति योजना के साथ कई लोकप्रिय योजनाओं को लागू किया गया है. योगी ने कहा कि जब तक जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति होगी, तब तक विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान काफी प्रतिभाशाली हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि आप बिहार के अधिकारियों को क्यों रखते हैं, तो मैं कहता हूं कि बिहार के लोग प्रतिभाशाली होते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं ?
वहीं इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि योगी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री में काफी दहशत है, इसलिए उन्हें दरभंगा आना पड़ा. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश ने मात्र कुछ लोगों को संबोधित किया, जबकि योगी को सुनने लाखों लोग पहुंचे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि योगी ने बिहार को गोद ले लिया है और मां जानकी की धरती पर राम के दूत पधारे हैं. जिस रास्ते पर योगी चलते हैं, वह उनका हो जाता हैं. योगी बिहार आयें हैं, अब बिहार उनका हो गया है. योगी की सुरक्षा के लिए सभा स्थल पर बुलेटप्रूफ पोडियम लगाया गया था
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.