Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,14 Jun 2017 07:06:28 pm | Updated Date: Wed ,14 Jun 2017 07:06:21 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखण्ड की वर्तमान राजनितिक परिस्थितियों देखते हुए विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है और इसी कड़ी में विपक्षी दलों ने बैठक कर सीएनटी /एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक ,स्थानीय निति विस्थापन ,पुनर्वास ,भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की है जिसके तहत सरकार के खिलाफ आंदोलन की जाएगी। विपक्षी एकता ने रघुवर सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने बैठक के निर्णय को साझा करते हुए कहा कि जून से दिसंबर तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से विपक्षी एकता करेगी।
सामाजिक और राजनीतिक संगठन की समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी है साथ ही 5 कमिश्नरी और जिला स्तर में सामाजिक और राजनीतिक समागम होगा। सभी समागम के बाद सारे विपक्षी दल और सारे सामाजिक संगठन वर्ष 2017 के अंत में महारैली करेंगे। वंही जेवीएम सुप्रीमो ने रघुवर सरकार की सहयोगी दल के सीएनटी /एसपीटी एक्ट मामले पर विरोध का जिक्र किया और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने सीएनटी /एसपीटी एक्ट मामले पर विपक्षी एकता में शामिल होकर आंदोलन में भागेदारी निभाने की हामी भरी है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.