Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,14 Jun 2017 06:06:29 pm | Updated Date: Wed ,14 Jun 2017 07:06:36 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अाज राष्ट्रपति उम्मीदवार पर फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, यहां एयरपाेर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे बेनामी संपत्ति और घोटालों के बारे में सवाल किया तो वह भड़क गए। लालू ने गुस्से में कहा कि तुम लोग पीएम मोदी से सुपारी लिए हो, जाे उसी की भाषा बोलते हो। इतना ही नहीं पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि उदय लाल चौधरी और गैंगस्टर शहाबुद्दीन से उनके क्या संबंध है? तो लालू गुस्सा चरम पर पहुंच गया और उन्हाेंने कहा कि हां, तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन से मेरी दोस्ती है
बता दें कि लालू परिवार की मुश्किलें कम हाेने का नाम नहीं ले रही। अब आयकर विभाग ने दिल्ली में स्थित उनकी कथित 'बेनामी संपत्तियाें' काे कुर्क करने का आदेश दिया है, जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने इन कथित बेनामी संपत्तियों का केस देख रही इकाई की जांच के बाद यह कदम उठाया है। इसके साथ ही विभाग ने बेनामी संपत्ति रोकथाम कानून के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई-बहनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.