Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,09 Jun 2017 09:06:15 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा सरकार ने आदिवासियों व मूलवासियों के साथ खिलवाड़ किया है. संशोधन करने के बाद भाजपा सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. मैं मुख्यमंत्री रघुवर दास से सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर डिबेट करने के लिए तैयार हूं. वह गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उन वादों को लेकर सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है. भाजपा की करनी व कथनी में काफी फर्क है. कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक उन्माद फैला रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिले के लोग भी लगातार मुसीबत झेल रहे हैं. पूरे प्रदेश में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है. भाजपा शासनकाल में सामाजिक माहौल बिगाड़ने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया गया है. भाजपा सिर्फ अपने राजनीतिक एजेंडों का हित साधने में लगी है.
गोरक्षा के नाम पर लोगों को हताहत किया जा रहा है. वहीं एमपी में किसानों की हत्या की जा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. झारखंड के बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि बेरोजगारों का पलायन हो रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि भारतवर्ष कृषि प्रधान देश है. लेकिन भाजपा सरकार खेती-किसानी को छोड़, देश को व्यवसायीकरण की ओर धकेल रही है.
श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यूपीए गंठबंधन के बीच अहम रणनीति तैयार की गयी है. कहा कि झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से हाथ मिलाने में कोई गुरेज नहीं है. बात विपक्षी एकता की हो रही है, तो इसमें सभी के साथ मिलकर काम करना है
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.