Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,03 Jun 2017 07:06:34 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - भू राजस्व , युवा खेल कूद , कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी कलकत्ता से लौटने के क्रम में धनबाद सर्किट हाउस में पदाधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रस्तावित योजनाओ के क्रियान्वयन पर पदाधिकारियो से जानकारी ली साथ ही सभी को अपने दायित्व का सही से निर्वाह करने का दिशा निर्देश दिया। बैठक के उपरांत अमर बावरी ने पत्रकारों को बताया कि पर्यटन स्थल बनाने के लिए धांगी पहाड़ी सहित अन्य जीतने भी स्थल है उन सभी पर काम शुरू करने का प्रस्ताव विभागीय स्तर से सरकार को भेज दिया गया है।
योजना की राशि स्वीकृत होने की प्रक्रिया पूरी होने के चरण पर है जल्द ही विकास कार्य शुरू कर दिया जायेगा। धनबाद धैया से सटे इलाके में अर्ध निर्मित स्टेडियम के कायाकल्प पर जोर देते हुए कहा कि स्टेडियम को पूर्ण करने के लिए खर्च का स्टीमेट सरकार को भेज दिया गया है। स्टेडियम पर भी जल्द काम शुरू होगा। विदित हो की वर्षो पहले स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया गया था ,
जिसमे अबतक करोडो रुपये भी खर्च हो चुके है इसके बाद भी स्टेडियम का काम पूरा नहीं हुआ। अर्ध निर्मित स्टेडियम रख रखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है। स्टेडियम बनने से जिले के खेल प्रेमियों में एक उम्मीद जगी थी। आज तक स्टेडियम काम पूरा नहीं होने से खेल प्रेमियों में भी मायूसी है। इधर मंत्री से मिलने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी पहुचे थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.