Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,27 May 2017 08:05:53 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्लीः भारतीय सुरक्षा एजैंसी आई.बी. ने दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा के 20-21 आतंकवादियों का समूह हमले करने के लिए देश में घुस आया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक एडवाइजरी जारी करके अपने जिलों, मेट्रो पुलिस और रेलवे पुलिस यूनिट्स को अलर्ट करते हुए उनसे मार्केट एरिया, धार्मिक जगहों, मॉल, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा है।
परामर्श में विभिन्न पुलिस इकाइयों से अत्यंत सतर्कता बरतने और ‘‘संदिग्ध लोगों, वस्तुओं एवं वाहनों पर तीखी नजर रखने’’ को कहा गया है। यह परामर्श ऐसे में जारी किया गया है जब हाल में ब्रिटेन के मैनचेस्टर और दुनिया के कई अन्य स्थानों में हाल में आतंकी हमले हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि लश्कर के सदस्य दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हो सकते हैं।
राजधानी दिल्ली आतंकवादी संगठनों का पसंदीदा निशाना अधिकारियों से अपने स्टाफ की तैयारी की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मीडिया को हाल में दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें सतर्कता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी आतंकवादी संगठनों का पसंदीदा निशाना है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.