Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,22 May 2017 06:05:45 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित सबूतों के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा है, ‘जो जेल से बाहर है वो ईमानदार है, यह है केजरीवाल का नया अवतार।’ मिश्रा के आरोपों पर उन्होंने कल पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया था। मुख्यमंत्री के इस बयान पर मिश्रा ने आज ट््वीटर पर लिखा, ‘ना सबूतों पर बोले , ना हवाला और कालेधन के दस्तावेज पर। ना अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर बोले और ना विदेशी दौरों पर। ये नए केजरीवाल है, ये कहते हैं अगर अपराधी होता तो जेल में होता। जेल में नहीं हूं इसका मतलब अपराधी नहीं हूं।’
पूर्व मंत्री ने लिखा है, ‘जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं है, कलमाड़ी भी नहीं है, रेड्डी भी नहीं है और यहां तक की दाऊद भी नहीं। नए केजरीवाल के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ , 2जी, कोयला कोई घोटाला भी नहीं हुआ होगा क्योंकि जेल में तो कोई भी नहीं।’ उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘जो जेल से बाहर है वह ईमानदार है, यह है केजरीवाल जी का नया अवतार। यह है केजरीवाल का नया रूप, बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं।’
मिश्रा ने कहा, ‘बस एक बात कहना चाहता हूं, कार्यकर्ताओं को, जनता को घुमा-फिराकर बेवकूफ बनाना ज्यादा दिन नहीं चलता। आप के भ्रष्टाचार और झूठ के सम्राज्य का अंत नजदीक है। बहुत नजदीक है।’ गौरतलब है कि मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए नगद लेने, हवाला कारोबारियों से संपर्क होने और पार्टी के नेताओं की विदेश यात्राओं में भारी गड़बड़झाला जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। वह दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) केंद्रीय जांच ब्यूरो और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में भी शिकायत कर चुके है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.