top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


माफिया को उसी भाषा में समझाएंगे जो उन्हें समझ आती है : योगी आदित्‍यनाथ

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,22 May 2017 05:05:01 pm |


लखनऊ : कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के लगातार हमले का सामना कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि अपराध और अपराधियों से ‘सख्ती और निर्ममता' से निपटा जायेगा तथा माफिया जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उसी भाषा में समझाया जायेगा. 

योगी ने विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में कहा, ‘मैं मानता हूं कि घटनाएं हो रही हैं....लेकिन जब मरना होता है तो श्वास तेज आती है. हम तय कर चुके हैं कि अपराध और अपराधियों तथा उनके संरक्षणदाताओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. हम ऐसे तत्वों से सख्ती से और निर्ममता से निपटेंगे. गरीब, निरीह और व्यापारियों का उत्पीडन करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा

मुख्यमंत्री ने अपराधियों और माफिया को लेकर कहा, ‘आदतें खराब हो गयी हैं. आसानी से छूटने वाली नहीं हैं. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए और भयमुक्त समाज के लिए सभी कदम उठाये जायेंगे.' उन्होंने पूर्व की सपा-बसपा सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश की राजनीति का अपराधीकरण किया गया. अपराध का राजनीतिकरण किया गया। किसने किया प्रशासन का जातिकरण? किसने किया? ये अभिशाप है और सच्चाई भी है कि अपराधियों का व्यावसायीकरण और तबादलों का औद्योगीकरण किया गया.'

योगी ने कहा, ‘माफिया की दुर्गति कर देंगे. वे जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझायेंगे. प्रशासन को खुली छूट दी गयी है और सबकी जवाबदेही तय की गयी है.' राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा सदस्यों द्वारा सीटी बजाकर और कागज के गोले राज्यपाल की ओर उछालकर व्यवधान डालने पर योगी ने कहा, ‘मैंने जीवन में पहली बार सदन में किसी को सीटी बजाते देखा. आश्चर्यचकित था क्योंकि दो प्रकार के लोग सीटी बजाते हैं, ऐसा सुना था. एक वो जो यातायात पुलिस बजाती है और दूसरों के लिए हमने ‘एंटी रोमियो स्क्वायड' बनाया है. सदन में सीटी की गूंज सुनकर अजीब सा लगा.' 

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की समस्याओं को चुनौती के रूप में ले रहे हैं. सरकार किसी जाति, मत, पंथ या मजहब का प्रतिनिधित्व नहीं करती बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदघोष ‘सबका साथ सबका विकास' को व्यक्त करती दिखेगी. योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘जिन्होंने पांच साल या दस साल शासन किया, वे हमारा दो महीने का लेखाजोखा पूछते हैं. बात बात पर सदन से वाकआउट करते हैं.' 

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासन में किसान बदहाल हुआ है. किसानों ने आत्महत्याएं की हैं. जिस प्रदेश में गंगा, यमुना, सरयू, राप्ती और गंडक जैसी नदियां हों और जिस प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की कृपा हो. जहां की भूमि उर्वरा हो, वहां भी किसान आत्महत्या करे तो निश्चित तौर पर पूर्ववर्ती सरकारों की नीयत, नीतियों और योजनाओं में खोट था.

मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्ज माफी, सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं खरीद, गन्ना मूल्य भुगतान, आलू किसानों के लिए पैकेज, वीआईपी संस्कृति खत्म करने और लालबत्ती हटाने जैसे कदमों का उल्लेख किया. योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनिन्दा जिलों को ही बिजली देने की प्रथा समाप्त की. ‘हमें विरासत में अत्यंत जर्जर व्यवस्था मिली, जिसे संभालने का प्रयास कर रहे हैं. गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों (बीपीएल) को मुफ्त बिजली कनेक्शन देंगे



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com