Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,22 May 2017 05:05:26 pm |
पटना : गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर के जीर्णोद्धार का काम सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसके कारण सोमवार दोपहर दो बजे से ही गांधी सेतु के पाया संख्या एक से 12 तक की व्यवस्था वन-वे हो जायेगी. इन पायों के बीच पश्चिमी फ्लैंक में परिचालन स्थायी रूप से बंद रहेगा.
ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद यातायात व्यवस्था सुचारु ढंग से बरकरार रखने के लिए गांधी सेतु और गायघाट स्थित पीपा पुल पर यातायात व्यवस्था बदली गयी है. गांधी सेतु पर दोनों ओर (पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना के बीच) ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा. गायघाट स्थित पीपा पुल सोमवार से 23 घंटे (रात में भी) परिचालन के लिए खुला रहेगा
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गायघाट पीपा पुल पर सुबह व शाम आधे-आधे घंटे का हॉल्ट लिया जायेगा. पटना से हाजीपुर की तरफ से परिचालन शुरू करने से पहले शाम 5 से 5:30 बजे तक 30 मिनट का हॉल्ट होगा. इस दौरान हाजीपुर की तरफ से आनेवाली गाड़ियों को पुल से निकलने दिया जायेगा. जब विपरीत दिशा से सभी गाड़ियां निकल जायेंगी, तब पटना की तरफ से जानेवाली गाड़ियों को परिचालन की इजाजत दी जायेगी. इसी तरह सुबह में भी 5:30 से 6 बजे तक आधे घंटे पीपा पुल पर परिचालन बंद रहेगा
रात में परिचालन शुरू करने से पहले रविवार की शाम में पटना के ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास व डीएसपी शब्बीर अहमद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीपा पुल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग को खराब लाइटों की मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी के साथ वैशाली जिले के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. प्राणतोष ने बताया कि पाया संख्या आठ में खराबी आ गयी है, जिसकी मरम्मत के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है.
गायघाट स्थित पीपा पुल सोमवार से 23 घंटे (रात में भी) परिचालन के लिए खुला रहेगा.ट्रैफिक एसपी के मुताबिक शाम 5:30 से सुबह 5:30 बजे तक पटना से हाजीपुर की ओर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी. इसको लेकर लाइट वगैरह के इंतजाम भी किये गये हैं.
हालांकि, इस दौरान गांधी सेतु होकर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसी तरह सुबह छह से शाम पांच बजे तक हाजीपुर से पटना की ओर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी.
इस दौरान पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को गांधी सेतु होकर नहीं जाने दिया जायेगा. गौरतलब है कि फिलहाल पीपा पुल पर सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक ही हाजीपुर से पटना की ओर परिचालन हो रहा है. दोनों तरफ से हल्के यात्री वाहन, कार, ऑटो आदि के चलने की इजाजत है. हालांकि, अब दोपहिया वाहन 23 घंटे दोनों दिशा में आ-जा सकेंगे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.