Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,22 May 2017 05:05:13 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, मंत्री तेजप्रताप व सांसद मीसा भारती में अगर हिम्मत है तो घोषणा करें कि दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बिजवासन, सैनिक फार्म, औरंगाबाद व पटना में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प की बेनामी प्रापर्टी इनकी नहीं हैं ताकि प्रर्वतन निदेशालय इन्हें जब्त कर सके। मीडिया से पूछने के बजाय लालू प्रसाद को अपने उन लोगों से पूछना चाहिए कि उनके कितने ठिकानों पर छापा पड़ा जिन्होंने इनके परिवार को खोखा कम्पनियां के जरिए करोड़ों की बेनामी सम्पति सौंपी है।
लालू प्रसाद डिलाइट कम्पनी और दो सौ करोड़ की जमीन देने वाले प्रेमचन्द गुप्ता और उनके बेटों गौरव गुप्ता व विशाल गुप्ता से पूछें कि उनके कितने ठिकानों पर छापेमारी हुई? दिल्ली की न्यू फ्रेन्ड्स कॉलोनी में 115 करोड़ की बेनामी सम्पति देने वाले अशोक बंथिया और सैनिक फार्म देने वाले विवेक नागपाल तथा पटना में करोड़ों की जमीन देने वाले ओम प्रकाश कत्याल से पूछना चाहिए कि उनके किन-किन ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की?
मीसा भारती को बिजवासन में फार्म हाउस देने वाले जैन बंधु जो 8 हजार करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है और जिनके एक फार्म हाउस को इडी ने जब्त किया है उनसे पूछना चाहिए कि उनके कितने ठिकानों पर आयकर ने छापा मारा? अगर लालू प्रसाद इन सभी लोगों के ठिकानों का गिनती कर लें तो उन्हें छापेमारियांं की सभी जगह मालूम हो जायेगी।
दरअसल लालू प्रसाद को आईटी छापेमारी की पल पल की खबर थी। पिछले एक पखवारे से घर से नहीं निकलने वाले लालू प्रसाद बेनामी सम्पति के खुलासे के बाद इस कदर धबराहट में हैं कि केन्द्र सरकार को गिराने, ढाहने की धमकी दे रहे हैं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.